Yogesh Tripathi Video: पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में हप्पू सिंह (Happu Singh) के किरदार में योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. शो में उनकी कॉमेडी को बहुत पसंद किया जाता है. अब योगेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हप्पू सिंह के गेटअप में धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
गोविंदा के गाने पर बिखेरा जलवा
वीडियो में देखा जा सकता है कि योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi), गोविंदा और रवीना टंडन के गाने ‘अखियों से गोली मारे’ (Ankhiyon Se Goli Mare) पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने पर उन्होंने ऐसे डांस मूव्स किए हैं, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उनके इस वीडियो को खूब बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में फनी रिएक्शंस दे रहे हैं.
कामना पाठक संग किया डांस
योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्ट्रेस कामना पाठक के साथ ‘बीस्ट’ फिल्म के गाने Halamithi Habibo पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपने अंदाज में इस गाने पर हुक स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की है, लेकिन लोगों का ध्यान डांस से ज्यादा उनके एक्सप्रेशंस ने खींच लिया है. इस वीडियो को कामना पाठक ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
चर्चा में है योगेश त्रिपाठी ये शोज
मालूम हो कि योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) ‘भाबी जी घर पर है’ में दारोगा हप्पू सिंह के किरदार में नजर आते हैं. उनके इस किरदार को इतना पसंद किया गया कि इस पर एक अलग से ‘हप्पू की उलटन-पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) शो लॉन्च कर दिया गया. इस शो में भी योगेश त्रिपाठी अपनी कॉमेडी से फैंस को खूब हंसाते हैं. वहीं कामना पाठक शो में उनकी पत्नी के रोल में दिखती हैं.
यह भी पढ़ें- Web Series: इस वेब सीरीज के हर सीजन में टूटी मर्यादा, हसीनाओं ने जमकर दिए इंटीमेट सीन्स
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
For more news update stay with actp news
Android App
Facebook
Twitter
Dailyhunt
Share Chat
Telegram
Koo App