बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा में बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने चिकित्सालय भर्ती कराया गया. वही इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई.युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गयी है.
बांसवाडा जिले के दाहोद मार्ग पर स्थित टामटिया गांव के पास रात को सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से घबराकर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर फिसल गया. हादसे में बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट आई. हादसे के बाद मौके पर पहुचें लोगों ने रात को घायल युवक को एमजी चिकित्सालय में पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को भर्ती करवाया गया.
हादसे में घायल युवक की पहचान सुरवानीया गांव निवासी नरेश पाटीदार पुत्र कोदरलाल पाटीदार के रूप में हुई है. नरेश रात को बांसवाड़ा शहर से सुरवानीया गांव अपने घर बाइक से जा रहा था, तभी टामटिया गांव के पास रात को सामने से आ रहे वाहन के आगे गिर गया जिस कारण से उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. सदर पुलिस ने इस मामले की जानकारी घायल युवक के परिजनों को दी है. रात को ही चिकित्सालय में परिजन पहुचें और घटना की जानकारी ली.
रिपोर्टर- अजय ओझा
ये भी पढ़ें: Surya ka Rashi Parivartan : 15 मई से बदल रही है इन राशिवालों के किस्मत, सूर्य कर रहे राशि परिवर्तन
For more news update stay with actp news
Android App
Facebook
Twitter
Dailyhunt
Share Chat
Telegram
Koo App