Karuali: टोडाभीम में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर 16 मई को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारिया जोरो पर है. महापंचायत की तैयारियों को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और किसान नेताओं ने महापंचायत स्थल टोडाभीम के महास्वा-नंगल पहाड़ी में स्थित कुथिला हनुमान मंदिर के मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- कलेक्टर ने आंचल अभियान का किया निरीक्षण, दिए ये बड़े निर्देश
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति ईसीआरपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किए जाने की मांग को लेकर 16 मई को कुठीला वाले हनुमान मंदिर पर महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र के किसान हजारों की संख्या में भाग लेंगे. इस महापंचायत की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है.
संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास मीना और प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोट सहित प्रदेश महामंत्री भरत सिंह डागुर, प्रदेश प्रवक्ता गिरीश अलीपुरा, देवन्द्र खटाना भूरसिंह गुर्जर आदि ने महापंचायत के मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए रूट प्लान और पार्किंग के लिए स्थान का चयन किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास मीना ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को महापंचायत संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी. इसके साथ ही महापंचायत में अधिकाधिक किसानों को शामिल करने के लिए आमंत्रण भी दिए गए. इस दौरान पदाधिकारियों ने महापंचायत की चल गई. तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, बिजली छाव आदि की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पदाधिकारियों ने बताया कि इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर उनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं बढ़ाया गया है जिसके चलते 16 मई को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
Reporter: Ashish Chaturvedi
For more news update stay with actp news
Android App
Facebook
Twitter
Dailyhunt
Share Chat
Telegram
Koo App