Arvind Kejriwal Visit Mundka: दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) में आग (Fire) की वजह से हुए खौफनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज (शनिवार को) मौके पर पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल का जायज लिया. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया.
मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- MP नवनीत राणा ने दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में पढ़ी हनुमान चालीसा, टेका मत्था
पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई आग
जान लें कि दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का दफ्तर था. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के काम में 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के वाहनों को लगाया गया.
आग में बुरी तरह झुलसे शव
गौरतलब है कि रात करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया. घटनास्थल से 27 लोगों के शव बरामद किए गए. आग में कई शव इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान नहीं हो सकी. डीएनए टेस्ट से उनकी पहचान होगी.
ये भी पढ़ें- आपकी थाली से गायब न हो रोटी इसलिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
जान लें कि मुंडका में इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 24 महिलाएं और 5 पुरुष लापता बताए जा रहे हैं. घटना में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार को जले हुए शवों को शिफ्ट किया गया था.
पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक की पहचान मनीष लाकड़ा के रूप में की है, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के वक्त वह बिल्डिंग में मौजूद था या नहीं. अधिकारी ने बताया कि अभी मालिक कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल उसे पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.
LIVE TV
For more news update stay with actp news
Android App
Facebook
Twitter
Dailyhunt
Share Chat
Telegram
Koo App