Jaipur: भारतीय जनता पार्टी अगला विधानसभा चुनाव (Assembly elections) किस नेता अगुवाई में लड़ेगी या फिर बिना किसी चेहरे को आगे रखकर लड़ेगी? इस सवाल पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का कहना है कि यह फ़ैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड ही करेगा.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि उनसे आम तौर पर हर बार यह सवाल होता है. उन्होंने कहा कि आज के बाद यह सवाल इसलिए नहीं उठेगा क्योंकि इसका फ़ैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड को ही करना है. अरुण सिंह ने कहा कि चुनाव किसी चेहरे को आगे रखकर लड़ा जाएगा या फिर सामूहिक नेतृत्व के आधार पर लड़ा जाएगा. इसका फ़ैसला चुनाव से पहले बीजेपी का संसदीय बोर्ड ही करेगा.
यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह का Congress पर निशाना, कहा- प्रदेश में है इनकी ठग सरकार
अरुण सिंह ने कहा कि चेहरा किसी का भी हो या नहीं हो, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चेहरे से क्या फर्क पड़ता है? बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सभी लोग मिलकर रणनीति बनाते हैं और उसे प्रदेश में लागू करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ भी प्रदेश बीजेपी के सभी नेता मिलकटर उठाते हैं. चुनाव में चेहरे के सवाल पर सिंह ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में पार्टी की अलग-अलग रणनीति होती है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार उत्तर प्रदेश में भी कोई चेहरा आगे नहीं था. इसी तरह हरियाणा में भी पिछले चुनाव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का चेहरा था लेकिन उससे पहले सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ा गया था.